मांझी के मुबारकपुर से मुखिया पद के लिये इंदु देवी न कराया नामांकन,कहा अपराध मुक्त होगा पंचायत
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह ): मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह की पत्नी इंदू देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए पांचवे दिन नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि 'मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।जीत के बाBद मुझे विकास ही करना है , मेरे क्षेत्र में कुछ हुआ ही नहीं हैं ।
वहीं पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश ने कहा कि जीत के बाद मेरा पहला कार्य हर गांव में सड़क तथा नाला का निर्माण कराना है। मेेरे पंचायत में लूट खसोट हुआ है। मै पंचायत के लोगों को आश्वासन देता हूं, कि पंचायत को अपराध मुक्त करा के रहूँगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामानंद यादव, प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ प्रभू नाथ सिंह एवं पूर्व विधायक हज़ारी सिंह के स्वपनों को साकार करूंगा। उक्त मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।