एक बीघा खेत मे लगा करैला रात भर में गायब!
माँझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया गांव में लगभग एक बीघा खेत में लगे करैला को अज्ञात लोगों ने काटकर बर्बाद कर दिया। इस घटना की जानकारी रामरत्न सिह कुशवाहा एवं उनके पुत्र ने दिया कि मंगलवार के दिन हमलोग हमेशा की तरह शाम को अपने खेत से घर आये उस समय सब कुछ ठीक ठाक था। परंतु सुबह में स्थिति कुछ और थी। रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे एक बीघा खेत में लगी करैला की फसल को पूरी तरह से काट कर बर्बाद कर दिया। मेरा महीनों का मेहनत बर्बाद हो गया। उन्होंने बताया कि इससे लगभग एक लाख रुपये की छति हुई है। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा माँझी थाने में एक आवेदन देकर मामले की जांच करने की बात कही गई है।