महिलाओं का उत्थान जरूर हो- पूजा द्विवेदी
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): मांझी भाग दो के जिला परिषद सदस्या पूजा द्रिवेदी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बरेजा, गोबरही, ताजपुर, डुमरी आदि पंचायतों के दौरा करने के बाद संबाददताओ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि 'मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता महिलाओं का उत्थान करना होगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आयेंगी। उसे जनता के सामने रख दूंगी। उनके पूर्वज राजनीतिक में थे। इसलिए मुझे राजनीति में आना पड़ा।
वही पूर्व मुखिया कमलेश द्विवेदी ने कहा कि 'मेरे मुखिया के शासन काल में सरकार से राशि नहीं मिलती थी। 1978 से 2003 तक मैं मुखिया पद पर आसीन था। इंदिरा आवास योजना में मात्र 5 हजार रुपए सरकार द्वारा आवंटित होता था। आज अधिक रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना से आने के बाद भी बंदरबांट हों जाता है। गरीब व्यक्ति घर नहीं बना सकते हैं। मेरे मामा मांझी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थे।'
उक्त मौके पर नगेन्द्र मिश्रा, राज किशोर राम, नितू कुमारी, विश्व नाथ महतो, ललिता देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।