ग्राम बरेजा में विशाल श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारम्भ
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में बरेजा गांव स्थित हाई स्कूल के निकट शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सोमवार को शोभा यात्रा सह जलभरी के लिए कलश यात्रा निकाली गई। पूरे भव्य शोभायात्रा में पुरुष तथा महिलाएं रंग बिरंगे पिशाक में नजर आए। विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र झांकी रहा जिसमे लोग देवी देवताओं के रूप धारण किये हुए थे।
यज्ञ के आचार्य पंडित अमित मिश्र के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात श्रद्धालुओ ने गॉव में स्थित तलाब से जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किये। उन्होंने यज्ञ के कार्यक्रम के बारे चर्चा करते हुए बताया कि प्रतिदिन संध्या संत श्री श्री रामदास उदासीन उर्फ भैया जी महाराज के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया जाएगा। 14 को पंचाग पूजन, 15 को वेदी पूजन व कथा आरती, 16 को अर्निमन्थन सहित अन्य कार्यक्रम के साथ 20 सितंबर को गौरव समारोह व विशाल भण्डारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।