मांझी : नामाकंन के अंतिम दिन, रही भीड़
ताजपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया नामांकन
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में 29 सितम्बर को द्वितीय चरण के होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन के छठे व अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में प्रत्याशी व समर्थक मांझी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। सोमवार को अन्य दिन के अपेक्षा भीड़ कुछ कम देखने को मिली।आज के नामांकन में मुखिया पद के लिए मुख्य रूप से ताजपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुरेंद्र सिंह, कमलेश यादव व मुकेश यादव, कौरुधौरु पंचायत से निशा देवी, सहितसा मिन्हाज, व सोना देवी, दाउदपुर से अभिषेक प्रताप सिंह व दिलीप सिंह, भलुआ बुजुर्ग से राजू टाइगर, बंगरा से सीमा देवी व प्रभाकर दुबे, लेजुआर से मीना देवी, महम्मदपुर से हसीना बेगम, मरहां से विजय आनंद, मदनसाठ से देवेन्द्र सिंह आदि ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद के लिए मुख्य रूप से कौरुधौरु पंचायत से अमृता पांडेय, ताजपुर भाग 1 से अमित कुमार सिंह व भाग 2 से सरोज सिंह पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह ने नामांकन किया।
मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के निर्वतमान मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात संवादाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि ताजपुर पंचायत में जो भी थोड़े कार्य अधूरे है उन्हें जीत के बाद एक साल में पूरा करने के लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 'मुझे हर समुदाय के महिलाओं, पुरुषों, नौजवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वहीं रितेश सिंह ने कहा कि इस बार रिकार्ड मतों से सुरेन्द्र सिंह मुखिया को विजयी बनाने का कार्य जानता करेंगी। ताजपुर पंचायत ओ डी एफ पंचायत के रुप में घोषित हुआ है। संबोधन के तत्पश्चात मुखिया सुरेंद्र सिंह को हजारों के संख्या में लोग फूल माला पहना कर शुभकामनाएं दिए।
उक्त मौके पर चंदन सिंह, अवधेश सिंह, जय राम सिंह, जय प्रकाश सिंह, नंदन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
उक्त मौके पर चंदन सिंह, अवधेश सिंह, जय राम सिंह, जय प्रकाश सिंह, नंदन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।