सरोज सिंह ने किया नाकांकन, कहा करेंगे विकास
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के भाग दो से अपने नामांकन के पश्चात वी डी सी सदस्य सरोज सिंह द्वारा महावीर स्थान में पूजा अर्चना करने के बाद संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि 'मैं पूर्व में भी पंचायत सदस्य के रुप में था। आज़ जानता के बुलावे पर चुनाव लडने आया हूं। जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की विकास की होगी। जानता की आवाज को हम प्रमुख रूप से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाने कार्य करेंगे। उक्त मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।