नशीला पदार्थ पिला युवती से रेप, आरोपी फरार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: दाउदपुर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज में शुक्रवार को अपना मार्कशीट लेने गई छात्रा को बाइक पर बिठाकर रसूलपुर स्थित एक होटल में ले जाने तथा फिर नशीला पेय पिला कर युवती के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ताजपुर की रहने वाली युवती ने माँझी थाना में आवेदन देकर गाँव के ही एक युवक पर उसके साथ बलात्कार करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में ताजपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र शुभम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस बलात्कार मामले के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह छापेमारी कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि आरोपी युवक ने नन्दलाल सिंह कॉलेज के समीप ऑटो की प्रतीक्षा में खड़ी युवती को घर पहुंचाने का झांसा देकर पहले उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया तथा उसे घर पहुंचाने के बजाय रसूलपुर स्थित एक होटल में ले जाकर पहले उसे नशीला पेय पिलाया तथा बाद में नंगा करके उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवती को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जाँच हेतु छपरा भेज दिया गया है। पुलिस घटना की प्रत्येक पहलू की गहराई से जाँच कर रही है। इससे पहले शुक्रवार की देर शाम पीड़ित युवती ने डायल 112 को फोन करके बुलाया तथा पुलिसकर्मियों को अपनी आपबीती से अवगत कराया। ततपश्चात पुलिस की टीम ने उसे सकुशल माँझी थाना पहुँचाया।