प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर ब्लैक मेल, मुखियापति का बेटा गया जेल!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गाँव में प्रेम प्रसंग का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला मटियार पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन प्रसाद के पुत्र व प्रेमी राजन कुमार तथा खजुहट्टी गाँव की एक युवती के बीच का बताया जाता है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गाँव की रहने वाली एक युवती तथा गोंडा गाँव निवासी एवम मुखिया पति सुमन प्रसाद के पुत्र राजन कुमार का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका ने पुलिस को दिए आवेदन में यह बताया है कि प्रेमी राजन कुमार द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया जा चुका है। कलियुगी प्रेमी ने प्रेमिका के साथ साथ उसकी छोटी बहन का भी आपत्ति जनक फोटो व वीडियो शूट कर लिया। प्रेमी ने प्रेमिका व उसकी बहन के फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उन्हें ब्लैकमेल भी किया। उधर युवती ने जब शादी करने का आग्रह किया तो युवक ने शादी से साफ साफ इनकार कर दिया। प्रेमिका ने बताया है कि गिरफ्तार प्रेमी उसका आपत्तिजनक फोटो वीडियो उसके रिश्तेदारों को भेजकर किसी दूसरे युवक से भी उसकी शादी तय करने में ब्यवधान उत्पन्न कर रहा है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर प्रेमी को जेल भेज दिया है।