विधायक श्रीकांत यादव ने डा जौहर रचित देश भक्ति गीत मोरे मितवा का किया लोकार्पण
एकमा (संवादाता वीरेश सिंह): स्थनीय राजद विधायक श्रीकांत यादव ने शनिवार को भोजपुरी, हिन्दी -उर्दू के नामचीन साहित्यकार डा जौहर शाफियावादी की देशभक्ति रचना पर आधारित मोरे मितवा गीत के लोकार्पण किया।इस समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव ने किया।
इस समारोह में श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मेंं देश भक्ति से ओत -प्रोत साहित्यिक रचनाओं का अहम योगदान है। इन रचनाओं पर आधारित गीत संगीत से स्वतंत्रता सेनानियों को उर्जा मिलती थी। आज भी कानों में देशभक्ति गीत सुनाई देता है तो हममें एक नई उर्जा का संचार होता है इसलिये देश के गायक कलाकारों को अधिक से अधिक देश भक्ति गीतों को गाने का प्रयत्न करना चाहिए। श्री यादव ने भोजपुरी गीत संगीत में कथित अश्लीलता को छोड़ साफ सुथरे गीत प्रस्तुत करने का भी आह्वान गायक व रचनाकारों से किया। साथ ही श्रोता समाज से भी अश्लील मुक्त गीत रचनाओं को सुनने और बढ़ावा देने की अपील की। लोकगायक रामेश्वर गोप ने गीत के संपादित अंश को सुना कर भाव विभोर कर दिया। समारोह में दूर दूर से आये ग्रामीणों से विधायक यादव ने जनसमस्याऐं भी सुनींं और जल्द ही निरकारण करने का आश्वासन दिया।
मौके पर समाजसेवी कन्हैया यादव, राजमोहनयादव, हरेराम, प्रिंस,पंकज, जितेंद्र सिंह, गोलू सिंह, कमलदेव यादव, अवधेश यादव,सुचित यादव आदि थे।