युवाओं के अथक प्रयास से तिरंगे के रंग में रंगा घोरहट
माँझी (संवादाता वीरेश सिंह ): माँझी प्रखण्ड के घोरहट गाँव मे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नवयुवको में अति उत्साह दिखाई दे रहा है। युवा शक्ति मोर्चा के माध्यम से लगभग एक महीने से दर्जनों युवक स्वतन्त्रता दिवस को यादगार बनाने में लगे हैं। युवा शक्ति मोर्चा के संस्थापक और समाजसेवी प्यारे अंगद ने बताया कि 15 अगस्त हमेशा हम सभी के लिए इतना खास रहा है कि जब हम अपने देश की महिमा याद करते हैं, तो हमें लगता है कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर टिका है।
वही पन्द्रह अगस्त के पूर्व संध्या पर युवा शक्ति के तमाम सदस्यो द्वारा वीर शहीदो के याद में दीप जला कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मिथिलेश कुमार, अनूप कुमार, संजीव कुमार, श्रीकांत मास्टर, कुश कुमार तथा बृजेश यादव सहित दर्जनों युवक मौजूद थे।
Powered by