दुमदुमा में कायस्थ मिलन समारोह आयोजित
मांझी(राजीव सिंह की रिपोर्ट) : छपरा जिले के दुमदुमा गांव में चित्रगुप्त विचार मंच के तत्वावधान में शनिवार को श्याम किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में सुबोध कुमार सिन्हा के आवासीय परिसर में कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के विद्युत विभाग के निदेशक सह तकनीकी सलाहकार सीएमडी ने हिस्सा लिया।
मंच कि ओर से श्याम किशोर प्रसाद एवं उमाशंकर प्रसाद तथा धर्म पत्नी को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र तथा धार्मिक ग्रन्थ देकर सम्मानित किया गया | समाजसेवी अमित कुमार उर्फ राजू जी के द्वारा दो लोगों को भी अंगवस्त्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
समारोह में प्रदीप कुमार सिन्हा, जयप्रकाश जी उर्फ "मनी जी ", सुबोध कुमार सिन्हा, शशि कांत प्रसाद सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, संजीव कुमार,अमित कुमार, अंजनी, सुशील समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे |