स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन, देशभक्ति से गूंजा साहित्यिक मंच
नई दिल्ली/रायपुर: रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मां सरस्वती काव्य मंच भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवीय मूल्यों को माला मंच भारत के संयुक्त तत्वावधान में देशभर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में एक भव्य ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय चेतना पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें देशप्रेम की भावनाएं स्पष्ट रूप से झलकती रहीं।
इस आयोजन की अध्यक्षता मीरा सक्सेना 'माध्वी' (दिल्ली) ने की। मुख्य अतिथि माला सिंह (मेरठ), विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्णा जोशी (इंदौर), कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अर्चना पाण्डेय (भिलाई) तथा संयोजक डॉ. रतिराम गढ़ेवाल (रायपुर) रहे। कार्यक्रम का विशेष मार्गदर्शन श्री भारत भूषण वर्मा (असंध, करनाल) ने किया।
कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से साहित्यकारों ने भाग लिया और अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें नाहिदा शाहीन (ओडिशा), रमेश कुमार द्विवेदी (सुल्तानपुर), मनीष कुमार शर्मा (देवास), फिरोजा खान (कोरबा), डॉ. निराला पाठक (रांची), डॉ. मधुसूदन तिवारी (मंडला), ऊषा कंसल (बैंगलोर), डॉ. ज्योति कृष्ण (पुणे), प्रो. शरदनारायण खरे, डॉ. प्रमोद आदित्य (जांजगीर), डॉ. अंबे कुमारी (बोधगया), डॉ. ब्रजेंद्र द्विवेदी (वाराणसी), डॉ. महेश तिवारी (चंदेरी), एस. अनंत कृष्णन (चेन्नई), मंजूषा दुग्गल (करनाल), डॉ. ऋषिका वर्मा (गढ़वाल), खुशबू कुमारी (कैमूर) समेत अनेक रचनाकार शामिल रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई, वहीं भावना गुप्ता (पुणे), प्रेरणा बुड़ाकोटी व हेमा जोशी (उत्तराखंड) का जन्मदिन भी सृजनात्मक माहौल में मनाया गया।
देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं के बीच काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. अर्चना पाण्डेय व महेश प्रसाद शर्मा ने किया। अंत में आभार ज्ञापन श्री भारत भूषण वर्मा और महेश प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।
इस आयोजन ने साहित्य, राष्ट्रप्रेम और मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दिशा में एक सशक्त पहल की, जो लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।