बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित प्रसिद्ध बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सैकड़ों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों के बीच दवाओं का वितरण भी किया गया।
अस्पताल की टीम बाबा धाम परिसर में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गई। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी और मौके पर ही दवाएं भी उपलब्ध कराईं।
इस पहल से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली और वे बिना किसी स्वास्थ्य संबंधी चिंता के पूजा-अर्चना में शामिल हो सके। श्रद्धालुओं ने चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार प्रकट किया।