स्कॉर्पियो से 621 लीटर देसी बंटी-बबली शराब बरामद, कारोबारी फरार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से 621 लीटर देसी बंटी-बबली शराब बरामद की है। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में सिसवन थाना मोड़ के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान रघुनाथपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में देसी बंटी-बबली शराब बरामद की गई।
हालांकि, छापेमारी के दौरान चालक और कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।