सिसवन में बारिश ने बिगाड़ी बिजली व्यवस्था, परेशान लोग बोले– विभाग सुधरे नहीं तो होगा विरोध
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में मानसून के साथ आई झमाझम बारिश ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। बारिश के इस मौसम में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब प्रखंड के किसी न किसी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित न रही हो। इससे आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित हो रहे हैं। कभी लाइन फॉल्ट, तो कभी ट्रिपिंग की वजह से घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न रहने के कारण सबसे बड़ी समस्या पेयजल की हो गई है। कई घरों में लगे पानी के मोटर बिजली नहीं रहने से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। बारिश के मौसम में बिजली कटौती ने आम आदमी की परेशानी को दोगुना कर दिया है, लेकिन विभाग की उदासीनता अभी भी जस की तस बनी हुई है।