'काव्या मृत' पत्रिका का भव्य विमोचन व सम्मान समारोह, साहित्यप्रेमियों ने कविता के रस में डूबी शाम का उठाया आनंद
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
बीसलपुर (पीलीभीत): साहित्यिक अभिरुचि को समर्पित पत्रिका काव्या मृत का भव्य विमोचन व सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पत्रिका के संपादक टी. एल. वर्मा द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य के. के. चंचल (बिलसंडा) और विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश पांडेय (वाराणसी) मौजूद रहे। मंच का कुशल संचालन शायर ग़ज़लराज (बरेली) ने किया।
समारोह की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से हुई, जिसे बीसलपुर के गीतकार डॉ. दिनेश समाधिया ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर काव्या मृत पत्रिका के साथ-साथ थम्मन लाल वर्मा द्वारा लिखित महाकाव्य नव-दमयंती का भी विमोचन किया गया।
साहित्यिक उपलब्धियों के सम्मान स्वरूप गिरीश पांडेय (वाराणसी) और अवजीत अवि (बिसौली, बदायूं) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दीपक मुखर्जी ‘दीप’ (बरेली), रामसेवक शुक्ला, राजेश शर्मा, सुधीर मिश्रा, आचार्य दिनेश पाल (सभी बिलसंडा से), रंजीत राजा, रजनीश गंगवार और प्रियांशु त्रिपाठी सहित अनेक कवि-शायरों ने अपनी रचनाओं से सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कविता के विविध रसों – श्रृंगार, करुण, हास्य और वीर – की प्रस्तुति ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। पूरे कार्यक्रम में साहित्यिक सौहार्द, सृजनशीलता और काव्य प्रेम की स्पष्ट झलक दिखाई दी, जिसने श्रोताओं और रचनाकारों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य किया।