सावन के अंतिम सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पचास हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक
सिवान (बिहार): सावन के आठवें सोमवार को सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा महेंद्रनाथ धाम में करीब पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ की आराधना की।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। भक्तों ने विशेष श्रद्धा के साथ गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव का पूजन किया। पूरा मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “जय भोलेनाथ” के जयकारों से गूंजता रहा।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मी मौके पर तैनात थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने भी श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। पूजा के साथ मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और शिव भजनों का आयोजन भी किया गया, जिससे श्रद्धा और उल्लास का माहौल और भी भक्तिमय हो गया।