मारपीट की 2 घटनाएं, छह लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शनिवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में पहले पक्ष से रघुनाथ प्रसाद का पुत्र अनिल प्रसाद और डोमा प्रसाद शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से केदार प्रसाद का पुत्र शंकर प्रसाद, उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और पुत्र आशीष प्रसाद घायल हुए हैं। सभी को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
वहीं, एक अन्य घटना में सिसवा कला गांव में भी आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान स्थानीय निवासी सुजीत सिंह की पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है। उसे भी इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बन जा रही है, जिससे सामाजिक तनाव भी उत्पन्न हो रहा है।