पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह ने परिवार संग किया रुद्राभिषेक, स्वस्थ होने की की गई कामना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ गोबरही टोला स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में आचार्य अंकेश मिश्रा की देखरेख में रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह ने बताया कि वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इसी कारण परिवार के साथ भगवान शिव की शरण में आकर रुद्राभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया।
पूर्व मुखिया की पत्नी एवं पंचायत की पूर्व मुखिया आशा देवी ने बताया कि उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है और वे नियमित रूप से मंदिर में पूजा-अर्चना करती हैं।
वहीं, मौके पर मौजूद सोनू कौशिक ने भी देवेंद्र सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में सुधीर सिंह, नरेंद्र सिंह, रामायण सिंह, रिंकू सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे श्रद्धा-भाव से भगवान शिव की आराधना की।