🇮🇳 भारतवासी सावधान....... 🇮🇳
✍️बिजेन्द्र कुमार तिवारी
///जगत दर्शन साहित्य
भारतवासी सावधान,
नेक सोच से कर पहचान
कर्महीन नेता मत चुनना,
सब नेता के गुणों को गुनना
तभी बढ़े भारत की मान
भारतवासी सावधान...,
नेक सोच से कर पहचान
शासन और प्रशासन सुधरे,
बहे विकास की धारा
सर्वगुण सम्पन्न, यशस्वी,
हो सबकी आँखों का तारा
गुण अवगुण का रखना ध्यान,
भारतवासी सावधान....,
नेक सोच से कर पहचान
*
उत्तम सोच के साथ चले जो
राजनीति के रण में
संग मिलकर तुम कदम बढ़ाना
इस पावन उपवन में
लोकतंत्र के उपवन का नित
करना तुम सेवा सम्मान
भारतवासी सावधान, नेक सोच से कर पहचान
शिक्षित, कर्मठ, योग्य, अनुशासित.....,
हो उत्तम व्यवहार
जाति क्षेत्र और धर्म से उठकर,
करना तनिक विचार
कहे बिजेन्द्र क्षेत्र के खातिर
बने वहीं वरदान
भारतवासी सावधान,
नेक सोच से कर पहचान ...
स्वार्थरहित हो कर मतदान ....
✍️बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू)
गैरतपुर, मांझी सारण, बिहार मोब० 7250299200