कुचायकोट में जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
गोपालगंज (बिहार): कुचायकोट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार में नकली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि ये लोग दुकानों से छोटे-छोटे सामान खरीदकर नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे थे।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में संदीप कुमार सोनी (पिता - रामनाथ प्रसाद, गांव - कवहीं), सोनू उर्फ कमलेश सोनी (पिता - बलिराम प्रसाद, गांव - बरारीजगदीश), रूपेश सोनी (पिता - महंथ साह सोनी, गांव - बेलवामठिया), विकास भगत (पिता - रामअशीष भगत, गांव - नवका टोला), तथा विक्की साह (पिता - स्व. नंदकिशोर साह, गांव - बिंदवलिया) शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 55 जाली नोट बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह दिल्ली से बड़े पैमाने पर जाली नोट लाकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में खपाने का काम करता था। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।
गोपालगंज पुलिस ने कहा है कि जनता की सतर्कता और सहयोग से ही यह कार्रवाई संभव हो सकी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।