जिले के 14 पंचायतों के लगभग 55 मरीजों के बीच किया गया पोषण पोटली का वितरण!
सदर प्रखंड और एकमा प्रखंड को टीबी मुक्त अभियान के तहत रोगियों को लिया गया गोद: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार): उत्तर प्रदेश के जौनपुर सहित कई अन्य जिलों के अलावा बिहार के सारण जिले में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा विगत कई वर्षों से टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार सहित असहाय परिवार की महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है। क्योंकि उक्त संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक पोषाहार देकर उनका नियमित रूप से फ़ालोअप तथा जागरूक करने के लिए सतत प्रयासरत रहने वाली अग्रणी संस्था है। उक्त बातें ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संस्था की स्थानीय कार्यालय साधनपुरी स्थित सभागार में सारण जिले के 55 टीबी मरीजों को गोद लेने के बाद पौष्टिक आहार के रूप में पोटली वितरण समारोह के दौरान संस्था की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक सपना देखा था। जिसको पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी देशवासियों की होती है। इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से सारण जिलांतर्गत कुल 14 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत करना है। जिसमें मुख्य रूप से सदर प्रखंड के 09 पंचायत यथा - विष्णुपुरा, ख़लपुरा, साढा, चिरांद, करिंगा, नैनी, फ़कुली, बदलू टोला और लोहड़ी पंचायतों के अलावा एकमा प्रखंड के 05 पंचायत यथा -आमदाढ़ी, हंसराजपुर, माने, हुस्सेपुर और असहनी पंचायत के टीबी मरीजों के बीच पोषाहार वितरण किया गया है।
संस्था की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह ने नियमित रूप से दवा सेवन करने को लेकर सलाह देते हुए रोगियों से कहा कि अगर किसी व्यक्ति को लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार या बलग़म में खून का आना, वजन में कमी, भूख नहीं लगने की शिकायत हो तो अविलंम स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराना चाहिए। ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सके। क्योंकि अभी तक जितने भी टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया गया है, उन सभी को नियमित रूप से फॉलो अप करने के साथ साथ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के अलावा झुग्गी- झोपडी में रहने वाले परिवार के सदस्यों के बीच जाकर लगातार जागरूक किया जाता है। हालांकि किसी एक के द्वारा पोषण पोटली वितरण की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। हम सभी को टीबी मुक्त समाज बनाने तथा इस बीमारी से लड़ने में अपने प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह, अवकाश प्राप्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंह, यक्ष्मा विभाग की ओर से एसटीएलएस कुमार अमित, एसटीएस मुकेश कुमार, संजय भारद्वाज, सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका प्रीति शाही और भाग्यमणि शाही, रजनी कुमारी, रवि कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।