हर्ष फायरिंग में महिला घायल, हालत गंभीर!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हफलागंज में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शुक्रवार रात की है, जब शादी के बाद बहुभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य राजेश शाह की शादी के बाद आयोजित समारोह में म्यूजिक की धुन पर लोग नाच रहे थे। इसी दौरान राजेश शाह के भाई गुड्डू, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, हथियार लहराते हुए डांस कर रहे थे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इसी फायरिंग में भोज खाकर लौट रही स्थानीय निवासी बॉबी देवी के कमर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
फिलहाल, पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और वह मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है, वहीं प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।