प्रेम प्रसंग में हुए हत्या को लेकर एफएसएल की टीम ने किया घटनास्थल की जांच!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट गांव के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसके इलाज के दौरान मौत के मामले में बुधवार को एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की। टीम ने घटना स्थल के आस पास गहन जाच की।
सूत्रों के माने तो टीम के अधिकारी ने आवेदिका युवती से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। टीम में शामिल सदस्यों ने थानाध्यक्ष व कांड के अनुसंधानकर्ता से भी घटना की जानकारी ली। सूत्रों के माने तो टीम के सदस्यों ने मामले में आरोपित के पूर्व के चरित्र के बारे में भी जानकारी ली।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट गांव के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसके इलाज के दौरान मौत हो जाने पर युवक के महिला दोस्त ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।