प्रेम प्रसंग में मारपीट, प्रेमी का इलाज के दौरान मौत, तीन नामजद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप बीते 14 मार्च को मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की प्रेमिका ने सिसवन थाना में आवेदन देकर तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है। अपने दिए आवेदन मे उसने कहा है कि 14 मार्च को मैं अपने दोस्त मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी के साथ अपने गांव से उसके घर सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र इमादपुर गांव जा रही थी, तभी घुरघाट चट्टी के समीप तीन बाईक सवार युवक सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी चंदन यादव, अंकित यादव, एवं नंदन यादव ने बाईक को धक्का देकर गिरा दिया।उसके बाद तीनों ने अरूण के माथे पर रड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाद सभी फरार हो गए। इस दौरान मैं जोर जोर से चिल्ला रही थी। उसके बाद स्थानीय ग्रामीण आए एवं हमलोगों को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल उसके बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक होते देख पटना के एक नीजी अस्पताल ले गए जहां सोमवार 17 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।