
छेड़खानी का आरोप: दो पर प्राथमिकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन पंचायत के माधोपुर गांव के धर्मनाथ साह और एक अन्य पर माधोपुर गांव की एक महिला ने छेड़खानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में कहा है कि मेरे गांव के जगन्नाथ साह के पुत्र धर्मनाथ साह व शिव शंकर राय के पुत्र श्री राम राय अन्य चार लोगों के साथ बिना किसी से पूछे मेरे घर में घुसकर गाली गलौज तथा मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तथा मेरे बाल पड़कर जमीन पर पटक दिए, जिससे मैं अर्धनग्न हो गयी. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.