माले ने की सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार से टारी बाजार जानेवाली सड़क पर दाहा नदी पुल से तीनमुहानी तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा पक्का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण किए जाने को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव व्यास यादव के नेतृत्व में मंगलवार को लोगों ने सिओ को आवेदन देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की। अपने दिए आवेदन मे कहा है कि सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके चलते आए दिन जाम कि समस्या बनी रहती है।