बाइक सवार अपराधी मारपीट कर लूट लिए एक लाख रुपए!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय कुमार सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा- पचरुखिया सड़क पर राजापुर गांव के समीप अपाची मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के एकमा पचरुखिया सड़क पर राजापुर गाँव के समीप मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी मानवेन्द्र कुमार तिवारी से बाइक सवार लुटेरो ने एक लाख रुपये लूट लिये एवं मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित मानवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि एकमा पोस्ट ऑफिस से एक लाख रुपये निकाल कर घर जाने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपये, मोबाइल एवं सब्जी से भरा झोला भी लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। एकमा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गयी है।