आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट, महिला घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला हुई घायल। सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई।घायल महिला की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी उमाशंकर यादव की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में हुआ है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।