छपरा गुठनी दरौली मुख्य पथ के चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए लगा कैंप!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): छपरा गुठनी दरौली मुख्य पथ के चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के चटया गांव में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप में सिवान सदर एसडीओ सुनील कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अर्जित भूमि के जरूरी कागजातों को तैयार करने व मुआवजे के भुगतान को लेकर आवेदन लिया गया। इसको लेकर सदर एसडीओ ने ग्रामीणों को सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार,सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।