बीईओ ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कैश बुक, बच्चों की उपिस्थति पंजी सहित सभी पंजिओं का अवलोकन तथा बच्चों के रहने, खाने-पीने की भौतिक जांच भी की।
इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जांच के क्रम में सब कुछ संतोषजनक पाया गया। इसके बावजूद सर-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।