एफडीडीसी के तहत महिलाओं को किया गया सम्मानित!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में संकुल स्तरीय पर एफडीडीसी के तहत महिलाओं को सम्मानित किया।रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर भविष्य महिला जीविका सहयोग समिति में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अशोल कुमार नेतृत्व में बुधवार को पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत स्वास्थ्य उप समिति नौ नौ एंव कम्युनिस्ट मोबालाइजर के तीन तीन जीविका दीदियों को सम्मानित की गई।