जिले की बालिकाओं को तीन चरणों में किया जाएगा टीकाकृत!: डीआईओ
शहर के राजकीय मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू की 23 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगाया गया टीका:
सिवान (बिहार): राज्य सरकार के दिशा निर्देश में जिले की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीकाकरण शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू की 23 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का से बचाव के लिए टीकाकृत किया गया है। हालांकि यह टीका तीन चरणों में पूर्ण किया जाएगा। उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने उक्त विद्यालय के सभागार में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बालिकाओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। इसीलिए जिले के अभिभावकों से अनुरोध सह अपील है कि वह आगे आकर अपने अपने बच्चियों का टीकाकरण कराए ताकि इनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 आयु वर्ष की बालिकाओं को एचपीवी का टीका दिया जा रहा है। यह टीका पूर्ण रूप से निःशुल्क है। प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों के बच्चियों को, दूसरे चरण में जिले के निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली 09 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं और तीसरे चरण में वैसी बालिकाओं को टीका दिया जाएगा जो किसी कारणवश स्कूल या कॉलेज नहीं जाती है और घर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। क्योंकि सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) है। इस वायरस के संक्रमण से महिलाओं में कैंसर का रूप ले सकता है। हालांकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए एक प्रभावी वैक्सिन एचपीवी उपलब्ध है। मालूम हो कि एचपीवी वैक्सीन कैंसर से 98 प्रतिशत तक बचाव कर सकती है और यह विशेष रूप से 09 से 14 साल की बालिकाओं पर प्रभावी रहती है। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्राचार्या सारिका कश्यप, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डाटा सहायक अशोक कुमार शर्मा, एएनएम रंजू कुमारी, बृजकिशोर प्रसाद एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।