झाड़ी में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त, दहेज के लिए की गई हत्याकांड में एक अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एकमा थानान्तर्गत दहेज हत्या के आरोप में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को एकमा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत कोहरगढ़ गांव के चवर में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु घटनास्थल पर पहुँचने के उपरांत पाया गया कि एक शव उक्त स्थल के पास पड़ा हुआ है। अग्रतर कार्रवाई के क्रम में उक्त शव का शिनाख्त नीतू कुमारी, पति- चंदन राम, साकिन- कोहरगढ़, थाना- एकमा, जिला- सारण के रूप में की गयी। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया है एवं घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा करायी गयी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में मृतिका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकमा थाना कांड सं0-80/25, दिनांक- 28.02.25, धारा- 80/238/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 06 घंटे के अंदर ही 01 प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त कामेश्वर राम, पिता- स्व० मरैय राम, साकिन- कोहरगढ़, थाना- एकमा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गय गया है। कांड में संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में एकमा थानाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।