सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग जागरूकता अभियान को लेकर निकाली गई रैली!
कैंसर के शुरूआती लक्षणों को पहचान होने के बाद चिकित्सीय प्रबंधन संभव: सिविल सर्जन
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विशेष रूप से ओपीडी में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध:
सारण (बिहार): कैंसर को लेकर जनमानस में जागरूकता ज्यादा से ज्यादा फैलाने की जरुरत है। क्योंकि कैंसर के शुरूआती लक्षणों को पहचान कर इसका चिकित्सीय प्रबंधन संभव है। जिलेवासियों लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक करने की जरुरत है ताकि लोग कैंसर जैसी बीमारी से बच सकें। उक्त बातें कैंसर स्क्रीनिंग सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान मीडिया से सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कही। इन्होंने बताया कि कैंसर के रोगियों की पहचान कर उनका ससमय उपचार अतिआवश्यक है। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर तीव्र गति से कैंसर से संबंधित लक्षणों की शुरूआती जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही तंबाकू नियंत्रण और मुंह के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर भी काम किया जा रहा है। क्योंकि सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग और उचित सलाह दिया जाता है। ताकि कैंसर रोगियों की पहचान और उनके चिकित्सीय प्रबंधन में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, एनसीडीओ डॉ ए एच खान, एफएलसी इमामुल होदा, कैंसर विशेषज्ञ डॉ शिवांगी सिंह, डॉ सिमरन कुमारी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डेटा ऑपरेटर मनीष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अब्दुल शमीम खान ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के टीम द्वारा सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक स्क्रीनिंग और उपचार के अलावा उचित सलाह के साथ जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि यह प्रक्रिया प्रत्येक कार्य दिवस के दिन उपलब्ध रहता है। जबकि इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग व आवश्यक परामर्श सेवाएं संचालित की जाएगी। इस शिविर में मुंह, स्तन, गर्भाशय संबंधी कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप के स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध साथ ही विभिन्न गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिले में नवंबर 2022 से अभी तक 46427 स्क्रीनिंग हुआ है। जिसमें 26610 महिला जबकि 19817 पुरुष शामिल है।
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की वरीय चिकित्सक सह कैंसर विशेषज्ञ डॉ शिवांगी सिंह ने बताया कि इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम "यूनाइटेड बाय यूनिक" रखी गई है। जिसका उद्देश्य यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं बल्कि लोगों के साथ से जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है। महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खान- पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवन शैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का जोखिम प्रतिदिन बढ़ रहा है। हालांकि कैंसर के खतरों से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता बेहद जरूरी है। वहीं संयमित जीवन शैली व उचित खान- पान, शराब, धुम्रपान व तंबाकू उत्पाद के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
ओरल कैंसर के लक्षण:
मुंह में छाले व सफेद दाग का होना।
मुंह का खुलना कम हो रहा हो।
तीखा खाने से मुंह में जलन का होना।
स्तन कैंसर के लक्षण:
स्तन के अंदर या कांख में गांठ होना।
स्तनाग्र (निपल) से स्राव आना।
स्तन की बाहरी त्वचा का रंग या पोत में बदलाव (गड्ढा आना, सिकुड़ना/छिलना)
स्तनाग्र की दिशा में बदलाव- अंदर की ओर खिंचना।
गर्भाशय मुख (सर्वाइकल) कैंसर के लक्षण:
मासिक अवधि के बीच के दिनों में रक्तस्राव
संभोग के बाद रक्तस्राव होना।
रजोनिवृत्ति (मासिक रुकना) के बाद रक्तस्राव।
अनियमित भारी मासिक धर्म योनि से असाधारण रक्त के धब्बों के साथ स्राव निकलना।
बिना कारण कमजोरी, थकान, वजन कम होना।