600 लीटर स्प्रिट बरामद, तस्कर फरार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई! एएलटीएफ सारण एवं इसुआपुर थाना के संयुक्त अभियान में इसुआपुर थानान्तर्गत ग्राम निपनिया से कुल 600 ली० स्त्रीट किया गया बरामद।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, मण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को ए०एल०टी०एफ०, सारण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर थाना द्वारा थानान्तर्गत ग्राम निषनिया नहर के पास छापामारी किया गया। छापामारी को क्रम में देखा गया कि नहर के पूरब तरफ नहर से सटे गड्ढ़े के उपर वाले झाड़ीनुमा खेत में कुछ लोग कोई सामात को उठा कर झग्ढ़ी में रखने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे एएलटीएफ टीम एवं इसुआपुर थाना के बलं द्वारा खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर वे सभी भागने में सफल रहे। तत्पश्चात उक्त व्यक्तियों द्वारा भागने के क्रम में छोडी गयी सामानों की तलाशी ली गयौ।
तलाशी के क्रम में 03 जूम से कुल-600 ली० स्पीट बरामद किया गया। इस संदर्भ में इसुआपुर थाना कांड सं0- 30/25, धारा-61 बीएनएस एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं सत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
उक्त टीम में इसुआपुर के थानाध्यक्ष पुअनि कमल राम, सअनि सुधीर कुमार के साथ एएलटीएफ टीम मौजूद थे।