पियाउर में 42 हुफ्फाजे कराम की दस्तार बंदी 24 फरवरी को।
सारण (बिहार) संवाददाता मो फरजान: सिवान का कदिम मशहूर व मारुफ़ ऐदारा मदरसा इस्लामिया महमुदिया पियाउर में आगामी 24 फरवरी को 42 हुफ्फाजे कराम की दास्तार बंदी के मुबारक मौके पर एक दिवसीय अजमत ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसमें मुल्क के मशहूर व मारूफ उलमा व शोअरा हजरात उपस्थित हो रहे हैं, मुख्य अतिथि के तौर पर, (होजुर गुलजार ए मिल्लत) हजरत मौलाना अलहाज सय्यद शाह गुलज़ार इस्माइल वास्ती मसौली शरीफ बारहबंकी युपी से तशरीफ ला रहे हैं। जबकि हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद खालिद अय्यूब मिस्बाही जयपुर राजस्थान, शायरे इस्लाम जनाब असद इकबाल कल्कत्तवी, एनाउंसर मौलाना मोहम्मद महबूब गौहर इस्लामपुरी समेत अन्य ओलमा व शोअरा हजरात उपस्थित हो रहे हैं। जिसकी जानकारी खलीफय गुलजार ए मिल्लत हजरत मौलाना रहमत अली मिस्बाही मोहतमिम मदरसा हाजा ने दी, और लोगों से इस कांफ्रेंस में शिरकत की अपील भी की है।