जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में SukRatya App को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन!
ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण दैनिक प्रतिवेदन पर दिया जाएगा विशेष ध्यान: डॉ ओपी लाल
एमडीए अभियान में इस एप के माध्यम से दैनिक प्रतिवेदन में मिलेगी सहूलियत: पीरामल स्वास्थ्य
सिवान (बिहार): आगामी 10 फरवरी से सिवान सहित राज्य के 24 जिलों में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम प्रस्तावित है। एमडीए कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफ़ल बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सुक्रत्या एप्प को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि अभियान की कुशल निगरानी के लिए ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण दैनिक प्रतिवेदन बेहद जरुरी है। इसके लिए विभागीय स्तर पर सुक्रत्या नामक एप्प को विकसित किया गया है। लेकिन इसकी दैनिक प्रतिवेदन गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको लेकर जिले के सभी बीसीएम को प्रशिक्षित किया गया है। हालांकि इसके लिए डीसीएम और विभागीय स्तर पर दैनिक प्रतिवेदन पर नजर रखा जाएगा। ताकि इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके। क्योंकि एमडीए की शत प्रतिशत सफलता के लिए कार्यक्रम की सघन निगरानी बेहद जरुरी है। जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में पीरामल स्वास्थ्य की ओर से जिला प्रतिनिधि कुमार कुंदन के द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सुक्रत्या एप के संबंध में बारीकी के साथ प्रशिक्षित किया गया।
पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुमार कुंदन ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में बूथ निर्माण कर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया गया है। हालांकि बूथ का निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पंचायत भवन, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होगा। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि बूथ रणनीति के तहत पहले 3 दिनों तक बूथ लगाकर एवं इसके बाद 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर- घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इस तरह अब 17 दिनों तक सभी लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। जिसको जिले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम एमडीए की दैनिक कवरेज का प्रतिवेदन उक्त एप्प के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमडीए कार्यक्रम की दैनिक कवरेज से संबंधित प्रतिवेदन के लिए SukRtya App
(सुक्रत्या एप्प) को विकसित किया गया है।
डीएचएस में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में एमडीए की शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डीवीबीडीसीओ डॉ ओपी लाल, प्रभारी डीसीएम आलोक कुमार, डीएमएंडईओ रवि शंकर, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार, कुंदन कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के डीएल कुमार कुंदन, मिथिलेश पाण्डेय, सोनू सिंह, अमितेश कुमार और पूर्णिमा सिंह और गांधी फैलो सहित जिले के सभी बीसीएम उपस्थित थे।