खेत में पटवन करने गए किसान की गोली मार कर हत्या!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में फिर एक व्यक्ति को गोली मार कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है। बताया जाता है कि एक किसान अपने खेत में पटवन (सिंचाई) करने गया था, जहां अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव निवासी किसान ललन यादव अपने खेत का पटवन कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी तथा मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। वहीं कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे एक और किसान ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो दौर कर आया, तभी बाइक पर बैठे अपराधियों में से एक ने उन पर पिस्टल तान दिया। जब तक हल्ला होता वे फरार हो गए।
घटना की खबर फैलते ही आस पास में अफरा तफरी मच गया तथा ग्रामीण जुट गए। परिवार को सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया तथा रुदन क्रंदन से क्षेत्र गमगीन और भयभीत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिए तथा घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
वही वर्तमान विधायक श्रीकांत यादव ने सारण पुलिस अधीक्षक से घटना की जांच कर तथा अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग किया है।
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण, SIT टीम का हुआ गठन!
एकमा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण एवं घटना के त्वरित उदभेदन हेतू SIT टीम का किया गया गठन।
सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को को एकमा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत एकमा-मांझी थाना सीमा पर राजापुर बंगर बधार मे ललन यादव, पिता स्व. नन्दकिशोर यादव, ग्राम-राजापुर, थाना-एकमा, जिला-सारण को खेत में काम करने के क्रम मे अज्ञात अपराधियों द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा एवं एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।