नीलाम पत्र वादों से संबंधित नोटिस के तामिला हेतु चलेगा डेडिकेटेड वाहन "तामिला एक्सप्रेस"
सारण (बिहार): जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई। बैठक में बताया कि जिला में संचालित नीलाम पत्र वादों से संबंधित नोटिस के तामिला हेतु डेडिकेटेड वाहन "तामिला एक्सप्रेस" चलाया जायेगा, जिसमें वीडियो कैमरा की भी व्यवस्था होगी जिसके माध्यम से तामिला को रिकॉर्ड किया जायेगा। जो घर बंद पाये जाएंगे, वहाँ नोटिस को चस्पा कर इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जायेगी।
आपदा से संबंधित मुआवजे के भुगतान के पुराने लंबित मामलों का विशेष कैम्प कर प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पेट्रोल पंप से संबंधित आवेदनों के संबंध में आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र सभी संबंधित पदाधिकारी नियमानुसार निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। पेट्रोल पंप पर जनसुविधाओं की उपलब्धता एवं इसकी साफ सफाई का औचक निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया।
वहीं न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निदेश दिया गया। विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।