मां सरस्वती राष्ट्रीय काव्य मंच पर भव्य रूप से हुआ वीर रस विषय पर आधारित कार्यक्रम!
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: माँ सरस्वती राष्ट्रीय काव्य मंच भारत पर पटल के संस्थापक महेश प्रसाद शर्मा ने दिनांक 19जनवरी 2025 रविवार को दोपहर 2 00बजे से 4 00 बजे तक विषय काव्य में वीर रस पर काव्य गोष्ठी के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मन संचालन सुनंदा गावंडे और डॉ उर्मिला कुमारी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया। मुख्य अतिथि भावना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शरद नारायण खरे कार्यक्रम में उपस्थिति रमेश कुमार द्विवेदी, नंदकिशोर बहुखंडी, डॉ अर्चना पाण्डेय, मीरा सक्सेना माध्वी, शिल्पा अनुपम गुप्ता, विशेषर ध्रुव ‘विशेषजी’, एस अनंत कृष्णन, सतीश कुमार, डॉ कुमारी चंदा देवी, डॉ मधुसूदन तिवारी, डॉ ज्योति कृष्ण, मंजूषा दुग्गल, तीर्थ देव शर्मा, नीरजा वर्मा, डॉ अंबे कुमारी, डॉ निराला पाठक, डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेद्वी, पुहुप राम यदु, डॉ महेश तिवारी, मनीषी शेखर, संजय जैन बीना, सुमन गर्ग, मनीष कुमार शर्मा, डॉ शरीफ़ ख़ान, प्रभाकर सिंह मयंक, शुभांगी रमेश, डॉ शशिकला अवस्थी, डॉ रामनिवास तिवारी, श्री शांतनु सायं, काजल कुमारी, डॉ पंकज कुमार बर्मन, भारत भूषण वर्मा और डॉ कमल महेश्वरी, जैसे अनुभवी साहित्यकारों ने अपनी सुंदर कविताओं की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में हिंदी साहित्य और कविता में वीर रस की प्रासंगिकता पर अद्भुत चर्चा की गई। साहित्यकारों की कविताओं में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान पर प्रकाश डाला गया। सभी की रचनाएं बहुत प्रेरणादायक रही। इतनी उत्कृष्ट और दिव्य कार्यक्रम को देखते हुए मुख्य अतिथि भावना गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम को एक खूबसूरत वीडियो के साथ यूट्यूब पर अपलोड भी किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक महेश प्रसाद शर्मा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।