श्री मद्भगवद्गीता और सुंदरकांड का हुआ निःशुल्क वितरण!
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योगकुलम ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और भरतशिला फाउंडेशन ने श्रीमद्भगवद्गीता और सुंदरकांड का निःशुल्क वितरण करके समाज में योग और शांति का संदेश फैलाने का अद्भुत प्रयास किया। मनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह पहल धार्मिक और योगिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम के दौरान, मनीष प्रताप सिंह का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया, और उनके जीवन के प्रेरणादायक क्षणों को दर्शाने वाला एक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को गहरी प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में योगकुलम के सदस्यों सेजल, योगी ज्वाला सिंह, अमृता, सर्वेश मिश्रा, शुभम, विकास सिंह, मनीषा, राहुल, गौरी, ईशांक, सर्वेश सिंह, युक्ति, विक्रांत, अनुराग, सिमरन, शिल्पा, स्वीटी, लक्ष्मी, रोहित, इंदु, नेहा, सोनू, शुभम, संचिता ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था और योग, धर्म और शांति के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि हर व्यक्ति अपनी जीवनशैली में इन मूल्यों को आत्मसात कर सके।