डकैती कांड का वांछित अभियुक्त प्रभात राय गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सकिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमनौर थानान्तर्गत डकैती कांड के वांछित अभियुक्त प्रभात राय को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा अमनौर थाना कांड सं०-अमनौर थाना कांड संख्या-297/23 धारा-393/302 / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट और अमनौर थाना कांड संख्या- 300/23, धारा-8 / 20 (बी) (ii) (बी)/25 NDPS एक्ट में वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रभात राय पिता- संजय राय, ग्राम- माधोपुर हजारी, थाना- साहेबगंज, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तर खाँ, पु०अ०नि० राकेश झा, सिपाही/943 रवि राज रंजन, सिपाही/657 विकास कुमार, चौ0-3/8 अरूण कुमार राय एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।