टीकाकरण में बिहार देश में पहले स्थान पर, संपूर्ण टीकाकरण को लेकर विभाग संकल्पित: मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री ने सारण की धरती से पूरे राज्य में 1000 टीकाकरण कॉर्नर का किया उद्घाटन!
प्रत्येक प्रखंड में 2-2 टीकाकरण कॉर्नर का हुआ शुभारंभ
सारण (बिहार):पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्ति के उद्देश्य से राज्य के एक हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सारण जिले के सोनपुर के शाहपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया। यहीं से पूरे राज्य में 1000 टीकाकरण कार्नर के उद्घाटन किया गया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम नीतीश कुमार अगुआई में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। आज बिहार राज्य पूरे देश में टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है। हमें इस उपलब्धि को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि राज्य में मात्र 26 ऐसे प्रखंड है जहां 80 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है। आने वाले तीन माह में इसे बढ़ाया जायेगा। टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल पूर्व में 1000 टीकाकरण कॉर्नर का शुभारंभ किया गया था। जिसका परिणाम है कि राज्य में 92 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्य दिया कि आनेवाले 3 माह में पूरे राज्य में 96 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। राज्य के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा हेतु नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्व से संचालित 1000 हेल्थ एंड वेल्नेस सेन्टर के अतिरिक्त अन्य 1000 केन्द्रों पर इसे विस्तारित किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर टीकाकरण के प्रसार से जनमानास को गुणवतापूर्ण टीकाकरण की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त हो रही है। सप्ताह तीन दिन यथा सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को टीकाकरण कॉर्नर बनाकर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिससे लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण टीकाकरण सेवा प्राप्त हो रही है। हेल्थ एंड वेल्नेस सेन्टर पर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ होने के उपरांत वैसे लाभार्थी जो किसी कारणवश अपने निर्धारित टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित दिन उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें अन्य दिवस पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। टीकाकरण से वंचित इन लाभार्थियों को आशा / अन्य उत्प्रेरक के माध्यम से इन टीकाकरण केन्द्रों पर उत्प्रेरित कर टीकाकरण किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र पर टीकाकरण के साथ साथ 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें यथाः गर्भावस्था एवं प्रसव दौरान, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी रोग, सामान्य नेत्र, नाक, कान, गला रोग, बुनियादी मौखिक स्वास्थ्य, बुजुर्ग एवं उपशामक स्वास्थ्य, सेवाएँ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य रोग प्रबंधन संबंधित सेवायें प्रदान की जा रही है।
सुहर्ष भगत कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ राजेश कुमार उप सचिव सह प्रशासी पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य समिति, डा. वाई. एन. पाठक अपर निदेशक-सह- राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारीगण सहित सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सारण सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुये। इस कार्यक्रम में राज्य अन्तर्गत 38 जिलों के चिन्हित हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर से संबंधित जिला के सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुये। मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीआइओ डॉ चंदेश्वर सिंह,डीएमओ डॉ दिलीप सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम,आरपीएम प्रशांत कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार,डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, यूनिसेफ़ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डबल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेश कुमार, सिफार के डीपीसी गणपत आर्यन समेत अन्य मौजूद थे।
12 प्रकार की जानलेवा संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों को 12 प्रकार की जानलेवा संक्रामक बीमारियों यथाः पोलियो, गलघोंटू, काली खाँसी, टीबी, टेटनस, हीमोफिलस इंफुलेंजी-टाइप-बी, न्यूमोनिया, हेपेटाइटिस-बी, जापानी इंसेफलाइटिस, रोटा वायरस, खसरा एवं रुबैला से सुरक्षा प्रदान करने का सबसे सरल, किफायती एवं उत्तम साधन है, जिससे बच्चों को टीका दिये जाने के पश्चात् उस बीमारी के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान होती है।
बिहार देश का पहला राज्य जहां एचडब्लूसी पर डेडिकेटेड टीकाकरण कॉर्नर बना
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेडिकेटेड टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गयी है।सप्ताह तीन दिन यथा सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को टीकाकरण कार्नर बनाकर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिससे लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण टीकाकरण सेवा प्राप्त हो रही है।