सदर प्रखंड के नथुछाप हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष टीकाकरण कॉर्नर का हुआ शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ऑनलाइन किया गया विधिवत उद्घाटन!
टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराना इसका मुख्य उद्देश्य:
सिवान (बिहार): सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा सारण जिलांतर्गत सोनपुर प्रखंड के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाट्न किया गया है। जबकि सिवान जिला सहित राज्य के सभी जिलों में चयनित एचडब्ल्यूसी पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि एनएफएचएस- 05 की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 12 से 23 माह के 89 प्रतिशत बच्चों द्वारा संपूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा टीकाकरण कार्य में लगे एएनएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है, ताकि जिले में कम से कम 95 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
सिवान सदर प्रखंड के नथुछाप और रामपुर एचडब्ल्यूसी का चयन किया गया है। जहां जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार द्वारा नवजात शिशु को पोलियों का ड्रॉप पिलाया गया जबकि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत कर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर डीआईओ डॉ अरविंद कुमार, सदर पीएचसी के एमओआईसी डॉ मोहम्मद नेसार, डीपीएम विशाल कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, डीएमएंडईओ रवि शंकर, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डीआईओ कार्यलय के अशोक कुमार पप्पू, सदर पीएचसी के बीएचएम गुलाम रब्बानी, बीसीएम अर्चना कुमारी, सीएचओ पूजा कुमारी, लेखापाल अमित कुमार यादव, एएनएम निहारिका कुमारी और मधुबाला कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने बिहार के सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति को दिए गए पत्र के आलोक में टीकाकरण को सुदृढ़ीकरण को लेकर द्वितीय चरण के तहत राज्य के सभी जिले द्वारा चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित कर सप्ताह में दिन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को नियमित टीकाकरण का कार्य संचालित कराने का दिशा निर्देश दिया गया था। जिसको लेकर जिले के सभी 27 चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर राज्य सरकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के साथ- साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एचडब्ल्यूसी को विकसित करते हुए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के टीकों से गभर्वती महिलाओं तथा 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को आच्छादित किया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए जिले के 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन किया गया है। जबकि पहले चरण में 34 एचडब्ल्यूसी को चयनित किया गया था। जहां सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया था। लेकिन इस बार ज़िले के आंदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) छजवा बलिया और सहसराव, बसंतपुर के सरैया श्रीकांत और मोलनापुर, भगवानपुर हाट के मीरजुमला और मोरा, दरौली के टरवा, दारौंदा के जलालपुर और रामगढ़ा, गोरेयाकोठी के हरिहरपुर और मुस्तफाबाद, गुठनी के मैरीटार, गौहरुआ और सोहराई, हसनपुरा के तेलकथू और मंदरापाली, हुसैनगंज के करहनू, जिरादेई के भरौली, लकड़ी नबीगंज के बलडीहा, महाराजगंज के बंगरा और फलपुरा, मैरवा के धमौर और बड़का मांझा, रघुनाथपुर के हरनाथपुर, सिसवन के मेंहदार, सिवान सदर प्रखंड के नथुछाप और रामपुर एचडब्ल्यूसी का चयन किया गया है।