सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) -
अभियान को लेकर शिक्षा विभाग ने शुरू किया बैठक आयोजित!
शहर के वीएम उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीआरपी और बीपीएम को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: डीपीओ
प्रार्थना सभा के अलावा सुरक्षित शनिवार को बच्चों को किया जाएगा जागरूक: एपीओ
सिवान (बिहार): सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में शिक्षा विभाग का सहयोग बहुत अहम होता है। क्योंकि इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों और शिक्षकों सहित ग्रामीणों को दवा लेने के लिए जागरूक करने में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उक्त बातें समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय ने शहर के वीएम उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एमडीए से संबंधित बैठक के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जिलेवासियों के अलावा शिक्षा विभाग की भूमिका ज्यादा होती है, क्योंकि आगामी 10 फरवरी से प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले तीन दिन बूथ स्तर पर दवा सेवन कराया जाएगा। जिसमें जिले के सभी विद्यालयों को बूथ बनाया गया है। लिहाज़ा हम लोगों को इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है।
वहीं बैठक के दौरान सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश राम ने उपस्थित सभी बीपीएम और बीआरपी से कहा कि 10 फरवरी से पहले जिले के विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक कर इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाना है। साथ ही सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाए जाने वाले प्रत्येक सप्ताह जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक दिन प्रार्थना का सभा के आयोजन में स्कूली बच्चों के साथ सर्वजन दवा सेवन कब और कैसे खाना चाहिए। इससे संबंधित जानकारी को विस्तार पूर्वक चर्चा करना है। क्योंकि जब तक स्कूली बच्चों को दवा नहीं खिलाएंगे तब तक उक्त कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल नहीं बना सकते है। पोषक क्षेत्रों को दवा लेने के लिए जागरूक करना। उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों को दवा सेवन करने से संबंधित जागरूक करने के लिए बैठकें आयोजित करना, जिलेवासियों को दवा लेने के लिए जागरूक करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करना है। ताकि बूथ पर शत प्रतिशत बच्चों को दवा का खिलाया जा सके।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षकों के अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों को विभागीय स्तर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि प्रथम तीन दिन बूथ पर दवा का सेवन कराना है। जिसमें बच्चों को दवा खिलाने से पहले बिस्किट या मध्यान भोजन (एमडीएम) खाने के बाद ही आशा कार्यकर्ता द्वारा दवा खिलाई जाएगी। किसी भी हाल में खाली में बच्चों को दवा का सेवन नहीं कराना है। हालांकि एमडीए अभियान में आईसीडीएस से जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका बहनें, विकास मित्र, राशन डीलर, नगर निगम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुमार कुंदन ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान सिवान सहित राज्य के अन्य जिलों में आयोजित किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी सबसे ज्यादा मानी गई हैं। क्योंकि स्कूली बच्चों को वर्ग संचालन के दौरान ही दवा की खुराक दी जानी है। ताकि शिक्षकों के सामने ही दवा का सेवन कराना आसान होता है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि 02 से 05 आयुवर्ग के बच्चों को 100 मिलीग्राम (डीईसी) की एक गोली जबकि 400 मिलीग्राम (एलबेंडाजोल) की एक गोली खिलाना है। इसी तरह 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को 200 मिलीग्राम (डीईसी) की 2 गोली जबकि 400 मिलीग्राम (एलबेंडाजोल) की एक गोली खिलाना है। वही। 15 आयुवर्ग के बच्चों को 300 मिलीग्राम (डीईसी) की तीन गोली जबकि एलबेंडाजोल की एक गोली अनिवार्य रूप से खिलाना है। लेकिन खाली पेट कभी भी किसी बच्चों को दवा का सेवन नहीं कराना है।
इस दौरान समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश राम, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल,
पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुमार कुंदन और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित जिले के सभी प्रखंडों से आए बीआरपी और बीपीएम सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
विशेष रूप ध्यान देने योग्य बातें:
02 वर्ष से छोटे बच्चे, गंभीर रूप से बीमार या एक सप्ताह पूर्व मां बनी माताओं और गर्भवती महिलाओं को दवा का सेवन नहीं करना है।
- खाली पेट MDA दवा का सेवन नहीं करें।
- DEC की गोली पानी के साथ निगले।
- ALBENDAZOLE की गोली पानी के साथ चबाते हुए लेनी चाहिए।