उत्पाद विभाग ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान!
सारण (बिहार): उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा के मौजूदगी मंगलवार को भी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा माँझी जयप्रभा सेतु के उत्पाद चेक पोस्ट पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहाँ उत्तर प्रदेश से आने वाले चार पहिया, दो पहिया, बड़ी छोटी सभी वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था।
इसके लिए उत्पाद टीम की तैनाती अलग अलग शिफ्ट में की गई है। उत्पाद पुलिस के अधिकारी अलग अलग शिफ्ट में ड्यूटी में तैनात रहते हैं। वही मंगलवार को चेकिंग के दौरान शराब के पियक्कड़ों की भी जांच की जा रही थी, जिसमें वाहनों की डिक्की की जांच की जा रही थी। चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गयी। लेकिन किसी में आपत्तिजनक सामान नहीं पकड़ाए।