जदयू का अल्पसंख्यक विकास रथ पहुंचा माँझी, हुआ जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाने के लिए अल्पसंख्यक विकास रथ मंगलवार को माँझी प्रखंड के डुमरी में पहुंची, जहाँ जदयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मेजर इकबाल हैदर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला जोरदार अभिनंदन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए काफी कार्य किए है। वही जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अशरफ अंसारी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगो के हित के लिए काफी कार्य किए है। अब तक सभी राजनीतिक दल के लोगो ने अल्पसंख्यक समाज के लोगो का केवल वोट बैंक के तौर पर ही इस्तेमाल किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई है, जिसका अल्पसंख्यक समाज के लोगो को काफी लाभ हो रहा है। सूबे की नीतिश सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगो के लिए सालाना बजट को बढ़ाया। जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी के पद का सृजन किया, तालीमी मरकज से स्वयंसेवक की बहाली, अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास, मदरसों को सरकारी अनुदान, उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति, मदरसा में कम्प्यूटर शिक्षा, अल्पसंख्यक समाज की लड़कियों के लिए हुनर योजना, बिहार अल्पसंख्यक आयोग का गठन, कब्रिस्तानों की धेराबंदी सहित कई अन्य योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के लोगो के कल्याण के लिए चलाई। इस दौरान वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों को और मजबूत करने की अपील की।
उक्त मौके पर मेजर इकबाल हैदर खान, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुसुम देवी, शकीला बानो, विशाल सिंह राठौर, मेराजुद्दीन गुड्डू साहब, मुस्तुफा कमाल, जहांगीर आलम मुन्ना, हारून साहब, मौजूद रहे।अध्यक्षता इम्तेयाज परवेज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंजूर आलम ने किया। सभा का संचालन प्रखंड़ अध्यक्ष अख्तर अली ने किया।