मिशन 2025 के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की हुई समीक्षा बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मिशन 2025 के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की समीक्षा बैठक सोमवार को माँझी के मदनसाठ गांव में जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मांझी विधानसभा की 309 बूथों पर अपनी बूथ कमेटी मजबूत बनाने के साथ साथ प्रखंड से जुड़े पदाधिकारी गण के साथ समन्वय बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प ब्यक्त किया गया। बैठक में मांझी के प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष सह माँझी विधानसभा प्रभारी दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि 1700 सदस्यों की कमेटी बनाकर 25 फरवरी तक जिला कमेटी को सौंप दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महासचिव मुकेश गुप्ता, अमित सिंह, डॉ नीरज कुमार दुबे एवं प्रखंड के पदाधिकारी गण तथा दर्जनों कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।