देशरत्न की 140 वीं और सिवान जिले का 52 वां स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने दी सौगात!
मॉडल अस्पताल का हुआ उद्घाटन तो सदर अस्पताल में एमसीएच, दरौली और महाराजगंज में सीएचसी निर्माण को लेकर मंत्री ने किया शिलान्यास:
पीएम और सीएम के सपनों को साकार करना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य: मंगल पाण्डेय
सिवान (बिहार): नवनिर्मित भवन में आगामी 15 दिसंबर तक पूर्ण रूप से अस्पताल परिणत हो जाना चाहिए। यह अस्पताल जब उसमें चला जाएगा तो यह सामने से दिखने वाला सदर अस्पताल का इमरजेंसी भवन को आने वाले एक से दो महीने के अंदर टूट जाएगा। क्योंकि मैं यह नहीं चाहता हूं कि यह पुरानी तस्वीर दिखे। क्योंकि पीछे वाला नया भवन बनाया गया वह दिखना चाहिए। बदला हुआ सिवान का यह सदर अस्पताल सड़क से गुजरने वाले लोगों को दिखाई पड़ना चाहिए। उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सदर अस्पताल परिसर में 36. 47 करोड़ की लागत से बनी नई इमारत का विधिवत उद्घाटन के दौरान कही। वहीं उन्होंने इस दौरान मातृ एवं शिशु अस्पताल, महाराजगंज और दरौली के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भीकिया। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग लोगों के लिए अलग से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। ताकि उन लोगों का मुफ्त में इलाज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा लगातार मूल्यांकन और अनुश्रवण किया जा रहा है। क्योंकि आगामी 10 दिसंबर तक पूरे राज्य के सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चल रहा है। जिसमें जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं। अस्पतालों में दवाइयां दी जा रही हैं। लगभग 325 दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध है। हालांकि एक ऐसा भी वक्त था जब सदर अस्पताल में मात्र 30 दवा भी उपलब्ध नहीं रहता थे। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर तरह की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ में काफ़ी सुधार हुआ है।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गरीबों की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है। इसी सपने को साकार करने के लिए बिहार में स्वास्थ्य विभाग मिशन मोड में काम कर रहा है। जिसके बदौलत पूरे देश में अपना बिहार सूबे के सभी स्वास्थ्य संस्थानो में दवा पहुंचाने के मामले में एक नंबर पर आ रहा है। हालांकि देश के कई राज्य आर्थिक रूप से समृद्ध माने जाते हैं, लेकिन उन सभी से आगे बढ़कर हम लोगों का बिहार गरीबों को दवाई पहुंचाने के मामले में बिहार एक नंबर पर है। उसी प्रकार टीकाकरण के मामले में टीका देने के काम में भी हम बहुत साल तक तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर घूमते रहते थे, लेकिन कल समाचार आया की इसमें भी हम लोगों ने पहले पायदान पर आ गए है। इसके लिए हमने अथक प्रयास किया था। राज्य के 1000 स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त टीकाकरण कॉर्नर खोलवाया था और उसका लक्ष्य ही था कि कैसे हम देश में टॉप करें और कल वह समाचार नहीं आ गया कि टीका देने के मामले में बिहार एक नंबर पर चला गया और अभी फिर अगले 15 दिनों के अंदर मैं 1000 सेंटर पर हम अपने आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस संपूर्ण व्यवस्था को ठीक करने में लगे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हमारे साथ ही सिवान जिले के वासियों के लिए गौरव का दिन है। क्योंकि देश के संविधान को लिखने वाले संविधान निर्माता डॉ राजेंद्र प्रसाद जो देश के प्रथम राष्ट्रपति भी रहे है। आज उनकी 140 वीं जयंती हम लोग मना रहे हैं और साथ ही अपने सिवान जिला के स्थापना का 52वां वर्षगांठ भी मना रहे। हमने आप सभी से दो महीना पहले यह तय किया था कि आदरणीय स्वर्गीय राजेंद्र बाबू जो हम सब लोगों के मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत हैं, जब उनका 140 वीं जयंती होगा तो उस दिन जिले में कुछ विशेष उत्सव होना चाहिए। जिले के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निश्चित रूप से कुछ कार्य दिखना चाहिए। कुछ उपहार मिलना चाहिए और मैं भी इस जिले का बेटा हूं।मैं भी आपका भाई हूं और मेरे मन में भी यह भाव था कि जब मैं इस जिले में पैदा लिया हूं, इस जिले का सपूत हूं तो मेरा फर्ज बनता है कि राजेंद्र बाबू के जन्मदिन के दिन हम कुछ खास विशेष उपहार जिला के लोगों को दें। निश्चित रूप से 70 वर्ष पूर्व की परिस्थितियां वक्त की आवश्यकता है उसे वक्त की संरचनाएं कुछ और थी और इन 70 वर्षों में दुनिया और देश बदलने के साथ ही व्यवस्थाएं और स्वास्थ्य विभाग भी बदला है तो मेरे मन में इस बात का दर्द और कसक दोनों था कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं तो मेरे जिले का सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल बनना चाहिए।
इसके आलावा देशरत्न की धरती जिरादेई में सीएचसी का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर एमएलसी बिनोद जायसवाल, महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे, गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह, दारौंदा विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह, जिला परिषद की अध्यक्षा संगीता चौधरी, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभितेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, डीपीएम विशाल कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, सिफ़ार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।